Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Jul, 2024 09:49 PM

अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने शनिवार को काराबारा चौक के पास बन रहे अवैध शराब के ठेके को ध्वस्त कर दिया।
लुधियाना : अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने शनिवार को काराबारा चौक के पास बन रहे अवैध शराब के ठेके को ध्वस्त कर दिया। असिस्टेंट टाउन प्लानर (एटीपी-जोन ए) एमएस बेदी ने बताया कि कारबारा चौक के पास खाली जमीन पर अवैध शराब ठेका बनाया जा रहा था। इलाके के लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम से की, जिसके बाद शनिवार को अवैध ठेका तोड़ दिया गया। डिप्टी कमिश्नर-कम-नगर निगम कमिश्नर साक्षी साहनी ने बिल्डिंग ब्रांच को शहर में अवैध इमारतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें- पंजाब के डिपो होल्डरों के लिए Good News, मान सरकार ने किया बड़ा ऐलान