लोकसभा चुनाव, सियासत पर भारी पड़ा भाई-बहन का रिश्ता

Edited By Urmila,Updated: 07 May, 2024 12:13 PM

lok sabha elections brother sister relationship overshadows politics

लोकसभा चुनाव के दौरान जहां कई जगह एक ही परिवार के सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं।

लुधियाना (हितेश) : लोकसभा चुनाव के दौरान जहां कई जगह एक ही परिवार के सदस्य एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं। वहीं, पार्टियां बदलने की वजह से एक ही परिवार के सदस्य अलग अलग पार्टियों में भी पहुंच गए हैं। यह नजारा लुधियाना में भी देखने को मिल रहा है, जिसके तहत मौजूदा एम.पी. रवनीत बिट्टू भाजपा में शामिल हो गए हैं लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के परिवार के बाकी सदस्य पूर्व मंत्री तेज प्रकाश सिंह, गुरकंवल कौर, गुरकीरत कोटली अभी कांग्रेस में ही हैं लेकिन इसके बिल्कुल उलट भाई-बहन का रिश्ता सियासत पर भारी पड़ रहा है।

PunjabKesari

यहां बताना उचित होगा कि बिट्टू की बहन मानसा के अधीन आते सरदूलगढ़ से पूर्व विधायक अजीत इंद्र सिंह मोफर के घर बहू बनकर गई हुई है, जिसके पति विक्रम मोफर पिछली बार सरदूलगढ़ से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और मौजूदा समय के दौरान मानसा के कांग्रेस प्रधान हैं लेकिन मोफर की पत्नी लुधियाना में पहुंचकर भाजपा के उम्मीदवार बन चुके अपने भाई बिट्टू के लिए वोट मांग रही है। जबकि उसके पति व ससुर पहले बठिंडा से खुद कांग्रेस की टिकट मांग रहे थे और पार्टी के उम्मीदवार जीत मोहिंदर सिद्धू के लिए प्रचार कर रहे हैं।

PunjabKesari

बठिंडा में अकाली दल के साथ गुप्त समझौते के लगते आ रहे हैं आरोप

PunjabKesari

बिट्टू की सरदूलगढ़ में रिश्तेदारी का जिक्र अक्सर सियासी बयानबाजी के दौरान भी सुनने को मिलता है। इसमें दो बार लुधियाना से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे बिट्टू को जिताने के बदले में मोफर परिवार द्वारा बठिंडा में अकाली दल की उम्मीदवार हरसिमरत बादल की मदद करने का आरोप लगाया जाता है। यह मुद्दा पहले आम आदमी पार्टी व भाजपा उठाया जाता था और अब बिट्टू के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस के नेता भी इस तरह के आरोप लगा रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!