Edited By Kamini,Updated: 01 Jun, 2024 12:48 PM
पंजाब में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक जारी हैं। हॉट सीट फरीदकोट में वोटिंग शुरू होते ही पोलिंग बूथों पर लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं।
फरीदकोट : पंजाब में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक जारी हैं। हॉट सीट फरीदकोट में वोटिंग शुरू होते ही पोलिंग बूथों पर लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं, हालांकि बाद में गर्मी के कारण पोलिंग बूथों पर लोगों की भीड़ कम हो गई। इस बीच फरीदकोट में आंधी के कारण बूथ का शेड गिर गया, जिससे प्रशासन बाल-बाल बच गया। हालांकि, इस समस्या का जल्द ही समाधान कर लिया गया है। फरीदकोट में सुबह 11 बजे तक 22.41 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। इस सीट पर कुल 15 लाख 87 हजार 461 मतदाता हैं। इनमें 8 लाख 38 हजार 605 पुरुष मतदाता, 7 लाख 48 हजार 775 महिला मतदाता और 81 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।
फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र में मुकाबला दिलचस्प
इस सीट पर इस बार बेहद दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। कांग्रेस ने मौजूदा सांसद मोहम्मद सादिक का टिकट काटकर अमरजीत कौर साहोके को मैदान में उतारा है। बीबी साहोके पहले अकाली दल में रह चुके हैं और मोगा जिले से संबंधित हैं। जबकि आम आदमी पार्टी ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता करमजीत अनमोल को मैदान में उतारा है। इसके अलावा बीजेपी ने मशहूर गायक हंस राज हंस, शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने राजविंदर सिंह धर्मकोट और बीएसपी ने गुरबख्श सिंह पर दांव खेला है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here