Edited By Vatika,Updated: 13 Jan, 2025 02:25 PM
हथियारों के लाइसैंस नवीनीकरण की तिथि 31 जनवरी तक बढ़ाई
मोहाली: प्रशासनिक सुधार और जन शिकायत विभाग, पंजाब द्वारा सितम्बर 2019 में 'ई-सेवा पोर्टल' पर लॉन्च किए गए 'शस्त्र लाइसैंस और संबद्ध सेवाएं' पाने से वंचित जिले के लगभग एक हजार लाइसैंसी शस्त्र धारकों को जिला शासन 31 जनवरी से पहले 'ई-सेवा पोर्टल' के माध्यम से अपना हथियार लाइसैंस डेटा/नवीनीकरण करवाने का एक आखिरी मौका दे रहा है।
सहायक आयुक्त (जनरल) डॉ. अंकिता कंसल द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, वर्ष 2019 के बाद 'ई- सेवा पोर्टल' पर पंजीकरण/नवीनीकरण नहीं कराने वाले ऐसे एक हजार लाइसैंसी हथियार धारकों की सूची जिला प्रशासन की वैबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। यदि ये लाइसैंस धारक 31 जनवरी से पहले जिले के सेवा केंद्रों पर 'ई- सेवा पोर्टल' पर अपने लाइसैंस का नवीनीकरण नहीं कराते हैं, तो बिना कोई सूचना दिए नियमानुसार आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जिसके तहत उनके लाइसैंस की वैधता पर असर पड़ेगा।