Edited By Vatika,Updated: 09 Mar, 2023 03:45 PM

बहुचर्चित कोटकपूरा गोलिकांड को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
पंजाब डेस्कः बहुचर्चित कोटकपूरा गोलीकांड को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल व पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने फरीदकोट अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है।
SIT ने 24 फरवरी को चार्जशीट दाखिल की थी, जिसके बाद कोर्ट ने 23 मार्च को दोनों को पेश होने के लिए सम्मन भेजा था। सुनवाई से पहले दोनों ने आज अदालत में जमानत याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई 14 मार्च को होगी।
गौरतलब है कि बीते दिनों कोटकपूरा गोलीकांड की चार्जशीट दाखिल हुई थी जिसमें सुखबीर बादल सहित कई बड़े चेहरों के नाम सामने आए। कोटकपूरा गोलीकांड मामले में कोर्ट में 7000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2015 में कोटकपूरा और बहबलकलां गोलीकांड की घटना हुई थी। उस दौरान बहबलकलां में 2 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी।