Sidhu Moosewala, Karan Aujla की तस्वीरों वाली पतंग ने मचाई धूम

Edited By Kamini,Updated: 13 Jan, 2025 03:34 PM

kites with pictures of sidhu moosewala and karan aujla created a stir

पंजाब में रंग-बिरंगी पतंगों से बाजारों में रौनके लगी हुई हैं।

पंजाब डेस्क : पंजाब में रंग-बिरंगी पतंगों से बाजारों में रौनके लगी हुई हैं। वहीं अगर कपूरथला की बात करें तो इस बार भी बाजारों में कई पतंगे आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। इनमें ज्यादातर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला, करण औजला और बब्बू मान की तस्वीरों वाले पतंगों की डिमांड है। वहीं बच्चें कार्टून कैरेक्टर टॉम एंड जेरी, डोरेमोन की पतंग पसंद कर करते हैं, जिनकी खूब डिमांड है।

PunjabKesari

बाजारों में बिक रही पतंगों की कीमत 2 से शुरू होकर 500 रुपए तक है। बाजार में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र तो 5 फुट की विशाल पतंग बनी हुई है, इसकी भी बहुत डिमांड है। कपूरथला के शहर के प्रमुख बाजार जैसे जलौखाना चौक, शालीमार बाग रोड, कायमपुरा बाजार, मोहल्ला शेरगढ़, बस स्टैंड और सीनपुरा में पतंगों की दुकानें सजी हुई हैं। दुकानदारों ने बताया कि, पतंगें 2 रुपए से लेकर 200 रुपए तक मौजूद है और 5 फुट की विशाल पतंग 500 रुपए में बिक रही है।

PunjabKesari

वहीं अगर डोर की बात करें तो धागे की डोर का गट्‌टू 20 रुपए से लेकर 500 रुपए तक बिक रहा है और धागे की डोर की चकरी 50 रुपए लेकर 1000 रुपए तक बिक रहे है। आपको बता दें कि बाजारों में पतंगे लोहड़ी से पहले ही बिकने शुरू हो गए। त्योहार पर भीड़ ज्यादा होने पर या फिर अपनी पसंद की पतंग नहीं के चलते भी लोग पहले ही इन्हें खरीद कर रख लेते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!