Edited By Vatika,Updated: 13 Feb, 2024 02:47 PM
![kisan andolan today live updates](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_2image_14_41_114927946cc-ll.jpg)
दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को शंभू बॉर्डर पर रोकने के लिए पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग की गई है।
पंजाब डेस्कः दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को शंभू बॉर्डर पर रोकने के लिए पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग की गई है। इसी बीच ताजा तस्वीरें सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि किसान पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग के लिए लगाए गए बड़े-बड़े पत्थरों को खिलौनों की तरह उठाकर फैंक रहे हैं। किसानों का कहना है कि कोई भी बैरिकेडिंग उन्हें दिल्ली जाने से नहीं रोक सकती।
आपको बता दें कि दिल्ली कूच के लिए शंभू बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान जुट रहे हैं। किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद हरियाणा पुलिस ड्रोन के जरिए आंसू गैस के गोले छोड़ रही है। आंसू गैस के गोले गिरते ही किसान खेतों की ओर दौड़ पड़े।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_46_4167604332.jpg)
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शंभू बॉर्डर के पास से कुछ किसानों को हिरासत में भी लिया गया है। कई किसानों ने सुबह करीब 10 बजे फतेहगढ़ साहिब से अपने ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ मार्च करना शुरू किया और शंभू बॉर्डर से होते हुए दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैंय़ फतेहगढ़ साहिब और शंभू बॉर्डर के बीच की दूरी करीब 35-40 किमी है।
![farmers protest 2 0 how is delhi chalo march different from 2020 s stir](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_2image_09_37_472693274tt-ll.jpg)
राष्ट्रीय राजमार्ग पर शंभू बॉर्डर की ओर जाते किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के काफिले देखे जा सकते हैं। ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर बूढ़े, जवान और महिलाएं बैठे नजर आ रही है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/09_31_3570366191.jpg)