Edited By Vatika,Updated: 16 May, 2025 03:20 PM

भारत-पाकिस्तान जंग में सीज फायर होने के बाद इसका
अमृतसर( नीरज): भारत-पाकिस्तान जंग में सीज फायर होने के बाद इसका सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर पाकिस्तान के रास्ते से अफगानिस्तान के मुनक्का का एक ट्रक आईसीपी अटरी बॉर्डर पर पहुंचा है।
आईसीपी की बात करें तो अफगानिस्तान और भारत के बीच ड्राई फ्रूट का आयात काफी मात्रा में होता है और अफगानिस्तान से ट्रक ड्राई फ्रूट लेकर पाकिस्तान के रास्ते से भारत की आईसीपी तक आते है लेकिन जब भारत और पाकिस्तान के बीच जंग शुरू हुई तो पाकिस्तान ने इन ट्रकों को भी रोक दिया था, जिसके चलते 40 से 45 ट्रक वापस अफगानिस्तान चले गए और काफी मात्रा में सामान भी खराब हो गया था।
फिलहाल जैसे-जैसे हालात सामान्य हो रहे हैं वैसे-वैसे पाकिस्तान भी भारत के साथ सामान्य हालात बनाने का प्रयास कर रहा है गत दिवस भी पाकिस्तान की तरफ से बीएसएफ के जवान को रिहा कर दिया गया था जो गलती से पाकिस्तानी इलाके में चला गया था।