Jalandhar : Black Out के बीच मोबाइल टावरों पर जगती रही लाइटें

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 May, 2025 08:51 PM

jalandhar lights remained on on the mobile tower amidst blackout

शहर में रात 8 बजे से ब्लैकआऊट हो चुका है। शहर के हर गली मोहल्ले व सड़कों पर अंधेरा पसर गया है। लोग बिल्कुल घरों में दुबके पड़े हैं। एक तरफ जहां पूरा शहर में ब्लैकआऊट है, वहीं दूसरी तरफ शहर के माईहीरा गेट से कुछ हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई...

जालंधर :  शहर में रात 8 बजे से ब्लैकआऊट हो चुका है। शहर के हर गली मोहल्ले व सड़कों पर अंधेरा पसर गया है। लोग बिल्कुल घरों में दुबके पड़े हैं। एक तरफ जहां पूरा शहर में ब्लैकआऊट है, वहीं दूसरी तरफ शहर के माईहीरा गेट से कुछ हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। मानव अधिकार आयोग के सदस्य अरुण शर्मा ने बताया कि ब्लैकआऊट के बीच माईहीरा गेट इलाके में कुछ मोबाइल टावरों की लाइटें जगमगा रही थीं, जोकि हर किसी को हैरान कर रही थीं कि आखिर प्रशासन के आदेश होने के बावजूद इन मोबाइल टावरों की लाइट्स क्यों नहीं बंद की गई। 
 
जिक्रयोग्य है कि बिजली विभाग की तरफ से पूरे शहर की लाइट बंद कर दी गई है, ताकि पूरी तरह से ब्लैकआऊट किया जा सके। प्रशासन के आदेशों के तहत रात 8 से 9 बजे तक ब्लैकआऊट के निर्देश हैं, जिसके तहत लोगों को घरों के इन्वर्टर से लेकर जैनरेटर तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से कहा है कि इस ब्लैकआऊट से लोगों को घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। यह सिर्फ एक रिहर्सल है, ताकि यदि पंजाब में युद्ध की स्थिति बनती है तो शहर को टार्गेट से बचाया जा सके।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!