Edited By Subhash Kapoor,Updated: 27 Dec, 2023 08:20 PM
शहर में एक थाने के बाहर हंगामा होने की खबर सामने आई है।
जालंधर : शहर में एक थाने के बाहर हंगामा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बस्ती बावा खेल थाने के बाहर एक व्यक्ति द्वारा खूब हंगामा किया गया। युवक का कहना है कि पुलिस उसके साथ हुई लूट की वारदात को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही, जिसके बाद आज गुस्से में आए व्यक्ति ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया गया। युवक ने पुलिस की ढीली कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि चोरों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा और न ही उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।
दरअसल तीन महीने पहले पीड़ित के साथ लूट की वारदात हुई थी, जिसमें 16 हजार रुपए की नकदी व अन्य दस्तावेज लूट कर फरार हो गए थे। इसी मामले में आज थाने पहुंचे पीड़ित ने कहा कि तीन महीने का समय बीत जाने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। पीड़ित आज अपने परिवार के साथ थाने पहुंचा था तथा पुलिस पर टाल-मटोल करने के गंभीर आरोप लगाए।