Edited By Vatika,Updated: 16 May, 2025 02:21 PM

गुजरात पुलिस द्वारा जालंधर में पकड़ा गया व्यक्ति जासूस नहीं: जालंधर पुलिस
जालंधर: पंजाब के ज़िला जालंधर के भार्गव कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अवतार नगर में गुजरात पुलिस द्वारा छापा मारा गया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। कुछ मीडिया रिपोट्र्स में उक्त व्यक्ति को पाकिस्तान का जासूस बताया गया, लेकिन जब भार्गव कैंप थाना प्रभारी SHO हरदेव सिंह से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट किया कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति जासूस नहीं है, बल्कि उस व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट और कॉपीराइट उल्लंघन से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज है।
SHO हरदेव सिंह ने जानकारी दी कि गुजरात पुलिस की गांधीनगर CID ब्रांच ने इस व्यक्ति को पकडऩे के लिए जालंधर में कार्रवाई की। यह मामला जिओ हॉटस्टार द्वारा दर्ज करवाया गया था, जिसमें कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। गुजरात पुलिस ने मुरथा अली नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो कि अवतार नगर का निवासी है। आरोपी के खिलाफ गुजरात के गांधी नगर स्थित थाना सीआईडी (क्राइम) में 14 मई को कॉपी राइट एक्ट की धारा 65ए और आईटी एक्ट की धारा 65,66, 66 बी व 66 डी के तहत केस दर्ज किया गया था। जब थाना मुखी से यह पूछा गया कि कुछ मीडिया रिपोट्र्स यह बता रही है कि वह पाकिस्तान का जासूस है तो उन्होंने इसको गलत बताया।
आरोपी ने खरीदा 25 मरले का प्लाट, घर बना रहा था
मिली जानकारी के अनुसार अली ने हाल ही में गांधी नगर में 25 मरले का प्लाट खरीदा था। जिस पर वह 1.5 करोड़ रुपए खर्च कर आलीशान मकान बनवा रहा था। पुलिस ने जब उसके बैंक खाते की जांच की तो एक महीने में 40 लाख रुपए का लेन-देन सामने आए। ये लेनदेन कहां और कैसे हुए, इस पर गुजरात की गांधीनगर पुलिस और एटीएस की टीमें काम कर रहीं है।