Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Feb, 2025 05:21 PM
![jalandhar clash between fodder head and dairy drivers](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_21_19649092012-ll.jpg)
जालंधर में चारा प्रधान व डेयरी चालकों के बीच झड़प होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि गोबर प्लांट लगाने को लेकर जमशेर की मंडी में चारा प्रधान व डेयरी संचालक आमने सामने हो गए तथा विवाद इतना बढ़ गया कि एक-दूसरे पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया...
जालंधर : जालंधर में चारा प्रधान व डेयरी चालकों के बीच झड़प होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि गोबर प्लांट लगाने को लेकर जमशेर की मंडी में चारा प्रधान व डेयरी संचालक आमने सामने हो गए तथा विवाद इतना बढ़ गया कि एक-दूसरे पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया। हादसे में 3 से 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
डेयरी चालकों ने चारा प्रधान बलविंद्र सिंह पर आरोप लगाए हैं उसने प्राइवेट कंपनी से उक्त प्लांट लगाने के लिए पैसे लिए हैं। डेयरी चालकों का कहना है कि आज जब वह मंडी के मसले को लेकर चारा प्रधान के पास पहुंचे तो इस दौरान चारा प्रधान की उनके साथ बहस हो गई तथा इस दौरान चारा प्रधान ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें 3 से 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। डेयरी चालकों का कहना है कि बलविंद्र सिंह मंडी को वहां से शिफ्ट करना चाहता है क्योंकि वहां पर गोबर गैस प्लांट लगाना है। इस बात से खफा होकर 5 गांव के लोगों ने इसका विरोध भी किया लेकिन उसने उनकी एक न सुनी। घटना संबंधी फिलहाल पुलिस को शिकायत दे दी गई है। घटना दौरान अर्जुन सिंह का ड्राइवर व मुंशी सहित 2 लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया है।