जालंधर उपचुनाव : जांच के बाद 16 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र  Valid, 7 के खारिज

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 24 Jun, 2024 05:39 PM

jalandhar by election after scrutiny nomination papers of 16 candidates valid

जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद 16 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। जिला चुनाव अधिकारी-सह-उपायुक्त डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि कुल 23 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिनमें से 16...

जालंधर : जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद 16 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। जिला चुनाव अधिकारी-सह-उपायुक्त डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि कुल 23 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिनमें से 16 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं, जबकि 7 को जांच के दौरान खारिज कर दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए उनमें राज कुमार, इंद्रजीत सिंह, विशाल, अजय कुमार भगत, नीतू, अजय, वरुण कलेर, अमित कुमार, आरती और दीपक भगत (सभी निर्दलीय), साथ ही भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल, शिअद (अमृतसर) के सरबजीत सिंह, बसपा के बिंदर कुमार, आप के महिंदरपाल, कांग्रेस की सुरिंदर कौर और शिअद की सुरजीत कौर।

डा. अग्रवाल ने बताया कि जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज किए गए हैं: अंजू अंगुराल (कवरिंग उम्मीदवार, भाजपा), करण सुमन (कवरिंग उम्मीदवार, कांग्रेस), अतुल भगत (कवरिंग उम्मीदवार, आप) और परमजीत मल्ल (कवरिंग उम्मीदवार, बसपा) इसके अलावा, इकबाल चंद, बलविंदर कुमार और महिंदरपाल के नामांकन पत्र को खारिज कर दिया गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!