NIT जालंधर में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन

Edited By Parminder Kaur,Updated: 22 Feb, 2025 02:43 PM

international mother language day celebrated at nit jalandhar

डॉ बी आर अम्बेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जालंधर में 21 फरवरी 2025 को राजभाषा समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में हमारी मातृभाषाओं के महोत्सव 'संगम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के निदेशक मुख्य अतिथि थे।...

नेशनल डेस्क. डॉ बी आर अम्बेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जालंधर में 21 फरवरी 2025 को राजभाषा समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में हमारी मातृभाषाओं के महोत्सव 'संगम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के निदेशक मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर प्रोफेसर जे एन चक्रवर्ती, प्रोफेसर अवधेश कुमार चौधरी, अध्यक्ष राजभाषा, डॉ सतीश कुमार अवस्थी, डॉ नीतिन नरेश पंधरे, उपाध्यक्ष राजभाषा, डॉ धनवन्तरी प्रकाश त्रिपाठी, समन्वयक राजभाषा, डॉ अनिलकुमार यादव सह-समन्वयक राजभाषा व अन्य अधिकारी, संकाय, कर्मचारीगण, छात्र-छात्रायें व अभिभावक उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ सतीश कुमार अवस्थी, उपाध्यक्ष राजभाषा द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया। इसके उपरान्त सरस्वती वन्दना के साथ-साथ मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। तदोपरान्त प्रोफेसर अवधेश कुमार चौधरी, अध्यक्ष, राजभाषा ने श्रोताओं को मातृभाषा की महत्ता बताई और अपनी मातृभाषा का निःसंकोच उपयोग कर गौरवान्वित होने का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रोफेसर जे एन चक्रवर्ती ने अपने सम्बोधन में मातृभाषा के महत्व के बारे  में बताते हुए एक कहानी के माध्यम से अपनी मातृभाषा के महत्व को छात्रों तक पहुँचाया और अपनी इस धरोहर को लुप्त ना होने तथा संजो कर रखने का संदेश दिया। इन्हीं शब्दों के साथ उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुभकामनायें दी तथा सभी भाषाओं का सम्मान करने के साथ ही मातृभाषा के उपयोग पर विशेष बल दिया।

मुख्य अतिथि के सम्बोधन के उपरांत संस्थान के विभिन्न विभागों के चयनित छात्रों द्वारा हमारी मातृभाषाओं के महोत्सव 'संगम' का शुभारम्भ किया गया, जिसमें चयनित 27 प्रस्तुतियाँ, छात्रों ने अपनी-अपनी स्थानीय मातृभाषा हिन्दी, पंजाबी, मैथिली, तेलगु, राजस्थानी, मराठी, भोजपुरी, कन्नड़, बांग्ला, हरियाणवी आदि अन्य भाषाओं में अपनी कविता, विचार, कहानी, गायन, वादन आदि के साथ-साथ नृत्य, नाटिका का मंचन किया।

कार्यक्रम के अन्त में प्रस्तुतियों के उपरान्त माननीय निदेशक महोदय व अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहन सम्मान दिया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक, प्रोफेसर बिनोद कुमार कनौजिया एवं कुलसचिव, प्रोफसर अजय बंसल ने अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!