Edited By Urmila,Updated: 04 Feb, 2025 12:31 PM
गत दिवस एक नेपाली परिवार का 7 वर्षीय बच्चा खेल खेल में रस्सी का फंदा गले में डाल कर लटक गया जब उस परिवार ने बच्चे को लटकते हुए देखा।
लोहियां: गत दिवस एक नेपाली परिवार का 7 वर्षीय बच्चा खेल खेल में रस्सी का फंदा गले में डाल कर लटक गया जब उस परिवार ने बच्चे को लटकते हुए देखा तो उसे उतारा पर तब तक बच्चे की हालत बहुत ही गंभीर हो चुकी थी।
उक्त 7 वर्षीय बच्चा जिसका नाम ऋतिक बताया जा रहा है, की आर्थिक हालत भी अच्छी नहीं है, को बच्चे के इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी। कुछ लोगों ने परिवार की मदद भी की लेकिन जो इलाज के लिए बहुत कम थी। इसके बाद गुरु नानक मोदीखाना चैरिटेबल ट्रस्ट लोहियां के प्रमुख सेवादार सतिंदर सिंह खालसा को इस संबंध में पता चला तो वह अपनी टीम के साथ अस्पताल जालंधर पहुंचे और बच्चे के पिता महावीर को बढ़िया इलाज का भरोसा देते हुए परिवार की 35 हजार रुपयों का चैक देकर मदद की। बच्चे के पिता महावीर ने गुरु नानक मोदीखाना चैरिटेबल ट्रस्ट लोहियां का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर गुरु नानक चैरिटेबल ट्रस्ट लोहियां के सदस्यों में मोती लाल कालिया, विक्की कालिया, प्रदीप गांधी, दविंदर सिंह बिल्ला, अमरजीत सिंह आहूजा, मास्टर परमिंदर सिंह, सुखविंदरजीत सिंह पंजाब पुलिस और अमन पनेसर भी उपस्थित थे ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here