Edited By Vatika,Updated: 22 Jan, 2025 12:22 PM
देर रात खांबड़ा चर्च से आई एक संदिग्ध महिला द्वारा मस्जिद मस्जिद ए कुबा के पिछले दरबाजे से मस्जिद
जालंधर: देर रात खांबड़ा चर्च से आई एक संदिग्ध महिला द्वारा मस्जिद मस्जिद ए कुबा के पिछले दरबाजे से मस्जिद के अंदर घुसकर मस्जिद में पत्थर बाजी शुरू कर दी। आहट सुनकर मस्जिद के इमाम व अन्य लोग बाहर आए और उन्होंने शोर मचाया तो वह महिला ने ताबड़तोड़ उन लोगों पर भी पत्थर मारना शुरू कर दिए।
जब इस बारे थाना सदर के एस.एच.ओ. को फोन किया तो उन्होंने कोई संज्ञान नहीं लिया। पुलिस के आने से पहले चर्च की तरफ से कुछ लोग टैम्पों में सवार होकर आए और उस महिला को बैठकर ले गए। मस्जिद इमाम हाफिज मोहम्मद रफीक ने बताया कि मस्जिद की बेअदबी करने की एक सोची समझी साजिश थी जिसे नाकाम बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग टैम्पों पर दूर बैठे हुए थे। थाना सदर के अधीन पड़ते फतेहपुर चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह व परमवीर सिंह मौके पर पहुंचे और हालात जायजा लिया और इमाम को यकीन दिलाया कि वह सुबह सी.सी.टी.वी. कैमरे से महिला की पहचान करेंगे।