Edited By Vatika,Updated: 24 Feb, 2025 04:14 PM

पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही को संबोधित करते हुए
पंजाब डेस्कः पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल बुद्धराम ने 'प्रधानमंत्री आवास योजना' का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में 'प्रधानमंत्री आवास' योजना को लागू करने के लिए एक बड़ा अध्ययन किया गया है। इस पर पूरी रिपोर्ट तैयार कर विधानसभा के टैबल पर पेश की गई है।
उन्होंने कहा कि इससे संबंधित कमेटी चाहती है कि पंजाब के गांवों में जिन लोगों के पास अपने घर नहीं हैं, उन्हें अपना घर मिले। इस योजना का लाभ लेने के लिए शर्त यह है कि जिनके पास कोई घर नहीं है, भूमिहीन हैं या जिनके पास मिट्टी की दीवारों वाले 1-2 कमरे का घर है, वे इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करके अपना घर बना सकते हैं।
इस योजना के तहत कुछ बुनियादी सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं, जैसे पानी का कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, LPG कनेक्शन आदि प्रधानाचार्य बुद्धाराम ने बताया कि समिति ने इस योजना को लेकर काफी चर्चा की। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले दिसंबर में पोर्टल खोला गया है। इसमें नए आवेदन आने हैं। उन्होंने सभी सदस्यों से गांवों में जाकर सर्वे करने और अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन आवेदन भरने का अनुरोध किया है, ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी इसका लाभ उठा सकें। इस योजना को बंद करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है।