Edited By Vatika,Updated: 25 Jan, 2023 10:22 AM

रेलगाडिय़ों का निरस्तीकरण और आगे बढ़ा दिया गया है।
फिरोजपुर (मल्होत्रा): धुंध के सीजन के चलते रेल विभाग द्वारा 31 जनवरी तक रद्द की गई रेलगाडिय़ों का निरस्तीकरण और आगे बढ़ा दिया गया है।
अब ये रेलगाडिय़ां 24 फरवरी तक रद्द रहेंगी। रेल विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार इस निरस्तीकरण में रेल मंडल फिरोजपुर की 12 गाडिय़ां फिरोजपुर-जालंधर-फिरोजपुर स्पैशल, फाजिल्का-कोटकपूरा-फाजिल्का स्पैशल, जालंधर सिटी-होशियारपुर-जालंधर सिटी स्पैशल, अमृतसर-डेरा बाबा नानक-अमृतसर स्पैशल, बठिंडा-फाजिल्का-बठिंडा स्पैशल, अमृतसर-पठानकोट-अमृतसर स्पैशल शामिल हैं। विभाग द्वारा कुल 48 गाडिय़ों का निरस्तीकरण बढ़ाया गया है।