Edited By Vatika,Updated: 09 Sep, 2022 12:40 PM

विधायक का आरोप है कि उन पर अवैध माइनिंग कर रहे लोगों द्वारा ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई
बठिंडाः जिला बठिंडा में मोड़ हलके से आम आदमी पार्टी के विधायक सुखवीर सिंह माईसरखाना द्वारा अपने हलके के एक गांव में कथित अवैध माइनिंग के चलते मारे गए एक छापे दौरान मामला उलझ गया।
विधायक का आरोप है कि उन पर अवैध माइनिंग कर रहे लोगों द्वारा ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई पर लोगों का कहना है कि कोई अवैध माइनिंग नहीं हुई बल्कि गांववासी अपने ही खेत समतल कर रहे थे कि विधायक ने छापेमारी कर दी। जब इस मामले की जानकारी विधायक ने पुलिस को दी तो पता चला कि पुलिस मौके पर नहीं पहुंची जिसके बाद विधायक खुद थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई।