Edited By Radhika Salwan,Updated: 17 Jun, 2024 02:42 PM
पंजाब सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद नूरपुरबेदी क्षेत्र में खनन का कारोबार बेखौफ जारी है।
नूरपुरबेदी- पंजाब सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद नूरपुरबेदी क्षेत्र में खनन का कारोबार बेखौफ जारी है, जिसे रोकने के लिए खनन अधिकारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। इसके तहत कार्रवाई करते हुए खनन अधिकारियों ने देर रात गांव गढ़डोलियां के निवासियों से मिली शिकायत पर खनन सामग्री के अवैध परिवहन में शामिल होने के आरोप में 2 टिप्परों को गिरफ्तार किया और नूरपुरबेदी पुलिस स्टेशन के अन्दर आते पुलिस स्टेशन हरिपुर को सौंप दिया गया है।
इस संबंध में खनन विभाग के जे. ई दीपक कुमार ने बताया कि विभाग के जे. ई विनय कुमार को गांव गढ़डोलियां के निवासियों से शिकायत मिली कि उन्होंने 2 टिप्परों को अवैध रूप से खनन सामग्री ले जाते हुए पकड़ा है। इस पर उन्होंने आधी रात को गांव के पास पुल पर रेत से भरे 2 टिप्परों की जांच की तो उनके ड्राइवर वहां मौजूद नहीं थे, जो किसी भी प्रकार के दस्तावेज दिखा सके, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि यह परिवहन अवैध था। इसके बाद उन्होंने उक्त मामले की लिखित शिकायत पुलिस अधिकारियों से की। इस संबंध में चौकी हरिपुर प्रभारी ए. एस. आई सोहन सिंह ने बताया कि खनन अधिकारियों की शिकायत पर उक्त दोनों टिप्परों के अज्ञात चालकों व मालिकों के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।