Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Apr, 2025 11:07 PM

नगर निगम के एम.टी.पी. विभाग द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
अमृतसर (रमन): नगर निगम के एम.टी.पी. विभाग द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
एम.टी.पी. विभाग द्वारा अवैध तौर पर बन रही बिल्डिंग के निर्माण को रोककर उसे सील कर दिया जाता है। एम.टी.पी. विभाग द्वारा आज एक बड़ी कार्रवाई की है। एम.टी.पी. विभाग द्वारा 15 अप्रैल को आबादी महंत लक्ष्मण दास सुल्तानविंड चौक में एक पूर्व पार्षद द्वारा अवैध तौर पर बनाई गई बिल्डिंग को सील कर दिया था, किंतु सील की गई बिल्डिंग का निर्माण करवाने वाले पूर्व पार्षद शैलेंद्र सिंह शैली द्वारा सील को तोड़कर फिर निर्माण शुरू करवा दिया गया था। इस पर नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख द्वारा इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर अमृतसर को भेजी गई, जिस पर थाना बी-डिवीजन की पुलिस ने पूर्व पार्षद शैलेंद्र सिंह शैली के विरुद्ध एफ.आई.आर.दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने कहा कि अवैध बिल्डिंगों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। लोग नगर निगम से नक्शा मंजूर करवा कर ही निर्माण शुरू करवाए। उन्होंने कहा कि एम.टी.पी. विभाग द्वारा अवैध तौर पर बन रही जिस भी बिल्डिंग को सील किया जाता है, सील तोड़कर दोबारा निर्माण करवाने वालों के विरुद्ध पुलिस में एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी।
उन्होंने ने कहा कि शहर में अवैध तौर पर बन रही बिल्डिंगों की बिजली के कनैक्शन काटने के लिए पी.एस.पी.सी.एल. के निगरान इंजीनियर को पत्र भी जारी किए हुए हैं। इसके साथ-साथ निगम के निगरान इंजीनियर ओ एंड एम सेल को भी अवैध बिल्डिंगों के पानी व सीवरेज कलैक्शन काटने के दिशा-निर्देश पहले से ही जारी किए हुए हैं।