अंदर शराब, बाहर कबाब, थाने के नजदीक चल रहा अवैध बार

Edited By Radhika Salwan,Updated: 23 May, 2024 02:36 PM

illegal bar running near the police station

जालंधर शहर के पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 1 के बाहर रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध रूप से बार चलाया जा रहा है।

जालंधर- जालंधर शहर के पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 1 के बाहर रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध रूप से बार चलाया जा रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि बार वाले खुलेआम कहते हैं कि यहां पुलिसवालों के लिए सब कुछ फ्री है, क्योंकि उन्हीं की बदौलत हमारा सिस्टम चल रहा है। 

बता दें कि इस अवैध बार की जानकारी प्रशासन को भी नहीं है, लेकिन वे बार पदाधिकारियों का नाम लेकर उन्हें बदनाम कर रहे हैं, जिनकी निगरानी में एक्साइज विभाग को भी चूना लगा रहे हैं और शराब के साथ-साथ कबाब भी बेच रहे हैं। यहां कुछ कथित पार्टियों के कार्यकर्ताओं और पार्टियों को वोट देने के लिए मतदाताओं को भी लुभाने के लिए यहां लाया जाता है।

इस तरह की चल रही हेराफेरी के बावजूद चुनाव आयोग बेखबर है। बदबूदार खाना परोसने वाले इस रेस्टोरेंट के मालिक भी खुद को नेता बताते हैं, लेकिन बिना लाइसेंस के चल रहे इस बार पर किसी की नजर नहीं पड़ी और ये लोग खुलेआम कहते हैं कि हम पुलिस को मुफ्त में खाना देते हैं। शटर उठाया तो वहां कई सट्टेबाज डेरा लगाए हुए थे।
 

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!