Edited By Radhika Salwan,Updated: 29 May, 2024 02:10 PM
![police action in case of illegal mining case registered](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_5image_10_58_423380127police-ll.jpg)
स्थानीय पुलिस ने बीती देर रात नजदीकी गांव अगमपुर के पास क्रशर जोन में अवैध खनन कर रही मशीनों को जब्त किया है।
श्री आनंदपुर साहिब- स्थानीय पुलिस ने बीती देर रात नजदीकी गांव अगमपुर के पास क्रशर जोन में अवैध खनन कर रही तीन मशीनों और 11 टिप्परों को कब्जे में लेकर अज्ञात मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर हिम्मत सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने बीती रात अगमपुर जोन में छापेमारी की और मौके से अवैध खनन कर रही तीन मशीनें और 11 टिप्पर पकड़े।
उन्होंने कहा कि मशीनों और टिप्परों को जब्त कर लिया गया है और उनके अज्ञात मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आगे की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पंजाब यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रूपनगर विधानसभा के प्रभारी बरिंदर सिंह ढिलो ने करीब 2 बजे पास के गांव अगमपुर में अवैध खनन कर रहे क्रैशरों का लाइव हो कर भांडा फोड़ दिया था। बरिंदर ढिलो के लाइव होने के बाद हरकत में आए प्रशासन ने यह बड़ी कार्रवाई की है। लाइव हुए बरिंदर ढिलो ने यहां तक दावा किया था कि क्रशर जोन में एक दर्जन से ज्यादा मशीनें और करीब 50 टिप्पर अवैध खनन में लगे हुए हैं।