Hoshiarpur : डेंगू और चिकनगुनिया ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा ...

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 30 Oct, 2025 11:58 PM

hoshiarpur dengue and chikungunya wreak havoc

जिला में डेंगू मरीजों की तादाद दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। डेंगू मरीजों की तादाद अब 135 तक पहुंच गई है।

होशियारपुर (जैन): जिला में डेंगू मरीजों की तादाद दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। डेंगू मरीजों की तादाद अब 135 तक पहुंच गई है। जबकि चिकनगुनिया के 9 केस सामने आ चुके हैं। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिविल सर्जन डॉ. बलवीर कुमार के निर्देशों और जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. जगदीप सिंह के नेतृत्व में जिले भर में डेंगू विरोधी गतिविधियां की गईं।

इस दौरान एंटी-लारवा टीमों द्वारा विभिन्न प्रकार के कंटेनरों जैसे कूलर, टायर, टूटी बाल्टियां/प्लास्टिक के डिब्बे, डिस्पोजेबल कप/प्लेटें, फ्रिज के पीछे की ट्रे, मिट्टी के गमले तथा जानवरों/पक्षियों के पानी पीने वाले बर्तनों आदि में मच्छरों के लारवा की जांच की गई। जहां पानी जमा मिला, वहां पानी निकाल दिया गया और जहां पानी निकालना संभव नहीं था, वहां लार्वीसाइड का छिड़काव किया गया। आज की जांच के दौरान होशियारपुर शहर में सर्वेक्षण टीमों ने 2148 घरों आदि की जांच की, जिनमें से 44 स्थानों पर मच्छरों के लारवा पाए गए।

टीमों द्वारा इन स्थानों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पानी निकाला गया और लार्वीसाइड का छिड़काव किया गया। साथ ही चालान की कार्रवाई भी की जा रही है ताकि लोगों को जिम्मेदारी से डेंगू रोकथाम के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा सके। इस दौरान लोगों को जागरूक किया गया कि वे अपने घरों, स्कूलों और कार्यालयों में खाली बर्तनों या पानी जमा होने वाले स्थानों का सप्ताह में कम से कम एक बार पानी निकालकर स्थान को साफ और सूखा रखें। एडीज मच्छर, जो डेंगू और चिकनगुनिया फैलाता है, प्रायः साफ पानी में ही पनपता है, इसलिए पानी संग्रहित करने वाले बर्तनों की सफाई सबसे प्रभावी रोकथामी उपाय है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!