Edited By Urmila,Updated: 16 Dec, 2024 12:35 PM
जालंधर में दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। कपूरथला रोड पर स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज के नजदीक नगर निगम की गाड़ी व एक्टिवा सवार में जबरदस्त टक्कर हुई है।
जालंधर (सोनू, कुंदन): जालंधर में दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। कपूरथला रोड पर स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज के नजदीक टिप्पर गाड़ी व एक्टिवा सवार में जबरदस्त टक्कर हुई है। हादसा इतना भयानक था कि मंजर देख लोगों के दिल दहल गए। जानकारी के अनुसार एक्टिवा सवार की नगर निगम की गाड़ी के साथ टक्कर होने के चलते वह नीचे गिर गया और उसका सिर टिप्पर के टायर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त टिपर नगर निगम का था, जो मौके पर खड़ा था। घटना के समय हादसे का शिकार व्यक्ति अपनी एक्टिवा पर सवार होकर कपूरथला चौक की ओर जा रहा था। जब वह स्पोर्ट्स कॉलेज के सामने एन.एच.एस. अस्पताल के बाहर पहुंचा तो एक टिप्पर ने उसे टक्कर मार दी। मृतक की पहचान ओम प्रकाश निवासी राज नगर के रूप में हुई है। जिस एक्टिवा की टक्कर हुई है उसमें आम आदमी पार्टी के झंडे बरामद हुए हैं। इस उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। फिलहाल पुलिस पहुंच कर जांच में जुटी हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here