Edited By Urmila,Updated: 22 Jun, 2024 06:28 PM
मारुती कार के खडे़ ट्राले में टक्कर होने से कार सवार चालक तथा उसका 4 वर्ष का लड़का मामूली तौर घायल हो गए।
नवांशहर: मारुती कार के खडे़ ट्राले में टक्कर होने से कार सवार चालक तथा उसका 4 वर्ष का लड़का मामूली तौर घायल हो गए। हालांकि हादसे में मारुति कार बुरी तरह से क्षतिग्रसत हो गई। यहां वर्णनीय है कि हादसे के समय ट्राला चालक जो हाथ धोने के लिए ट्राले से दूरी पर गया था, बच गया अन्यथा वह भी कार की चपेट में आ सकता था।
मौके से मिली जानकारी अनुसार एक व्यक्ति ने बताया कि हादसे वाले स्थान के नजदीक ही वह एक दुकान पर काम करता है। उक्त मारूति कार के खड़े ट्राले में टकराने से आई आवाज सुनकर जब बाहर आया तो उन्होंने कार में फंसे चालक तथा उसके करीब 4 वर्ष के लड़के जिन्हें कुछ चोटें आई थी उसे बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा। उसने बताया कि उक्त ट्राला जो पंक्चर हो गया था। ट्राला चालक उसकी सटैपनी बदल कर हटा था तथा हाथ धोने के लिए गया था कि इतनी देर में मारुति गाड़ी ने ट्राले को हिट कर दिया। उसने बताया कि यदि ट्राला चालक वहा खड़ा होता तो नुकसान ओर भी अधिक हो सकता था। पुलिस के जांच अधिकारी ए.एस.आई.सुरिन्दर ने बताया मारुति कार चालक रात करीब साढ़े दस बजे अपने लड़के को कुल्फी खिलाने के लिए लाया था कि उक्त हादसा हो गया। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here