Edited By Urmila,Updated: 15 Feb, 2025 03:24 PM
![horrible road accident car blown to pieces](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_24_027088288horribleaccident-ll.jpg)
अमृतसर की ओर से आ रही दूध से भरी बोलैरो गाड़ी के एक अन्य वाहन से टकराने से गाड़ी चालक के घायल होने का समाचार मिला है।
बटाला (साहिल, योगी, अश्विनी): अमृतसर की ओर से आ रही दूध से भरी बोलैरो गाड़ी के एक अन्य वाहन से टकराने से गाड़ी चालक के घायल होने का समाचार मिला है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वेरका प्लांट से दूध लाने वाला बलविंदर सिंह निवासी मोहाली आज सुबह वेरका से दूध लेकर बोलैरो महिंद्रा गाड़ी नंबर एच.आर.68सी.6676 पर बटाला की ओर आ रहा था। जब यह नेशनल हाईवे पर अड्डा हरदोझंडे के पास पहुंचा तो उक्त गाड़ी पहले से ही आगे खड़े एक वाहन के साथ पीछे से टकरा गई, जिसके फलस्वरूप उक्त गाड़ी चालक घायल हो गया। वहीं, इस हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलैंस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उक्त घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here