Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Feb, 2025 05:15 PM
![hooliganism by youth riding a bolero](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_14_09_289494559firing-ll.jpg)
बोलैरो गाड़ी पर सवार होकर आए व्यक्ति द्वारा घर के बाहर हवाई फायर करने का मामला सामने आया है।
बटाला (साहिल, योगी): बोलैरो गाड़ी पर सवार होकर आए व्यक्ति द्वारा घर के बाहर हवाई फायर करने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना घुमान के ए.एस.आई. प्रभजोत सिंह ने बताया कि पुलिस को दर्ज करवाए बयान में गांव मीके निवासी सविंदर सिंह पुत्र शिंगारा सिंह ने लिखवाया है कि विगत 5 फरवरी को वह अपने घर पर मौजूद था कि गांव का ही रहने वाला राजविंदर सिंह उर्फ राजू पुत्र दिलबाग सिंह अपनी सफेद रंग की बोलैरो गाड़ी में सवार होकर आया और उसके घर के गेट के सामने अपनी गाड़ी रोककर उक्त व्यक्ति ने अपने पिता दिलबाग सिंह के लाइसैंसी रिवाल्वर से दो हवाई फायर किए रंजिशन पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
उक्त बयानकर्ता के अनुसार वर्ष 2020 में उसके बेटे का उक्त व्यक्ति के साथ विवाद हो गया था और उसके बेटे समशेर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था और राजविंदर सिंह ने उसी बात की रंजिश अपने मन में रखी हुई थी। ए.एस.आई प्रभजोत सिंह ने आगे बताया कि उक्त मामले संबंधी कार्रवाई करते हुए थाना घुमान में सविंदर सिंह के बयानों पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ आर्म एक्ट एवं बनती धाराओं तले मामला दर्ज कर दिया गया है।