Edited By Vatika,Updated: 21 Aug, 2023 03:53 PM

सरकारी मिडिल स्कूल तलवंडी सोभा सिंह, सरकारी एलीमेंट्री स्कूल कुट्टीवाला में
पंजाब डेस्कः पंजाब के जिला तरनतारन में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसके मद्देनजर जिला मैजिस्ट्रेट तरनतारन बलदीप कौर द्वारा 9 स्कूलों में 23 अगस्त तक छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशों के अनुसार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोट बुड्ढा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दुबली, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेमकरण (लड़के), सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सभरा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल वल्टोहा (लड़के), सरकारी मिडिल स्कूल तलवंडी सोभा सिंह, सरकारी एलीमेंट्री स्कूल कुट्टीवाला में पानी जमा होने के कारण सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरिके, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मरहाना में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत केंद्र के निर्माण के लिए 21 अगस्त से 23 अगस्त तक सरकारी छुट्टियां घोषित की गई हैं।