Edited By Vatika,Updated: 24 May, 2025 09:30 AM

पंजाब सरकार ने किया छुट्टी का ऐलान
चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने 30 मई को राज्यभर में सार्वजनिक अवकाश (गज़ेटेड हॉलीडे) का ऐलान किया है। इस दिन राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे।
यह छुट्टी श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में घोषित की गई है। गुरु अर्जन देव जी सिख धर्म के 5वें गुरु थे, जिनकी शहादत ने सिखों को अत्याचारों का डटकर सामना करने, ईश्वर की इच्छा को स्वीकारने और धैर्य, संतोष व दृढ़ता से अपने अधिकारों की रक्षा करने की प्रेरणा दी। इतिहास के अनुसार, कई प्रयासों के बावजूद जब मुगल शासक जहांगीर गुरु जी को इस्लाम धर्म कबूल नहीं करवा सका, तो उसने वर्ष 1606 ईस्वी में उन्हें भयंकर यातनाएं देकर शहीद करवा दिया।