Edited By Vatika,Updated: 28 Mar, 2025 10:12 AM

हालांकि 31 मार्च को राज्य में छुट्टी का ऐलान किया गया है, पर
लुधियाना: पंजाब सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 का प्रापर्टी टैक्स 31 मार्च 2025 तक बिना ब्याज जमा करवाने पर छूट दी गई है।
इसलिए आम लोगों की सुविधा और नगर निगम के वित्तीय हितों को देखते हुए अलग-अलग नगर निगमों और नगर परिषदों के दफ्तर इस शनिवार और रविवार के साथ-साथ 31 मार्च को भी खुले रखने का फैसला लिया गया है। हालांकि 31 मार्च को राज्य में छुट्टी का ऐलान किया गया है, पर इन दफ्तरों में भी काम करने वाले कर्मचारियों को दफ्तरों में आना पड़ेगा।
इसके तहत लुधियाना के सभी जोनों के सुविधा केंद्र और जल, सीवेज/डिस्पोजल कार्यालय आने वाले दिनों में लगातार खुले रहेंगे। इन दफ्तरों में शनिवार-रविवार और त्योहारों वाले दिन भी काम होता रहेगा। इस संबंध में कर्मचारियों को लिखित आदेश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। लुधियाना नगर निगम कमिश्नर आदित्य डैचलवाल द्वारा जारी आदेशों के अनुसार उक्त कार्यालय शनिवार 29 मार्च, रविवार 30 मार्च और 31 मार्च यानि ईद-उल-फितर के दिन हमेशा की तरह खुले रहेंगे। आदेशों के अनुसार इन कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी आगामी दिनों में इन छुट्टियों को Adjust कर सकेंगे।