Edited By Kalash,Updated: 21 Jul, 2025 02:15 PM

टांडा पुलिस टीम द्वारा गत दिनों नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किए गए 3 लोग हिस्ट्रीशीटर लुटेरे गिरोह के सदस्य निकले हैं। इ
टांडा उड़मुड़ (पंडित): टांडा पुलिस टीम द्वारा गत दिनों नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किए गए 3 लोग हिस्ट्रीशीटर लुटेरे गिरोह के सदस्य निकले हैं। इनमें दो भाई भी शामिल हैं। उन्होंने होशियारपुर, जालंधर और कपूरथला जिलों में चोरी और लूट की कई वारदातें कबूली हैं।
अड्डा सरां पुलिस चौकी प्रभारी राजविंदर सिंह की टीम ने जिला पुलिस प्रमुख संदीप कुमार मलिक, एस.पी. (जांच) मुकेश कुमार और डी.एस.पी. दविंदर सिंह बाजवा के निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत इन्हे 1004 नशीली गोलियों के साथ काबू किया थ। जिसके बाद इन आरोपियों ने पूछताछ के दौरान की गई वारदातों के बारे में अहम खुलासे किए हैं।
डी.एस.पी. दविंदर सिंह बाजवा और एस.एच.ओ. गुरिंदरजीत सिंह नागरा ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार आरोपी सनी और मनी दोनों बेटे सतपाल सिंह निवासी मोहल्ला सलामतपुरा, कपूरथला और रजत मसीह बेटे प्रेम मसीह निवासी बेहराम सरिश्ता (भोगपुर), जालंधर को थानेदार जगदीप सिंह, हेड कांस्टेबल विकास मेहता, जसप्रीत सिंह, पुनीत कुमार और सुखदेव सिंह की टीम ने पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की तो उन्होंने कई खुलासे किए। पूछताछ में उन्होंने कबूला कि उन्होंने कुछ दिन पहले गांव जौड़ा में बुजुर्ग महिला बख्शीश के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
इसी तरह उन्होंने 20 जून की रात को गांव लालेवाल (दसूहा) में एक घर और गांव मोकला (भोगपुर) में एक घर में चोरी की थी। डी.एस.पी. ने बताया कि आरोपी सनी के खिलाफ अलग-अलग थानों में लूटपाट और चोरी आदि के 17 मामले, उसके भाई मनी के खिलाफ 7 और रजत के खिलाफ लूटपाट और चोरी आदि के 10 मामले दर्ज हैं और वे जमानत पर बाहर थे। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों की निशानदेही पर घातक हथियार, खिलौना पिस्तौल, 4 तोले सोने के आभूषण, 2 घड़ियां, 31 हज़ार रुपए , 150 अमेरिकी डॉलर बरामद किए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here