हरपाल सिंह चीमा ने AAP में मनमुटाव से किया इनकार

Edited By Des raj,Updated: 29 Jul, 2018 07:49 PM

harpal singh cheema refuses to disagree with aap party

‘हुजूम ऐसा की राहें नजर नहीं आती’ ‘काफिला ऐसा की राहें नजर नहीं आतीं’ पंजाब केसरी के पत्रकार ने विपक्ष के नए बनाए नेता हरपाल सिंह चीमा से दिल्ली जाते वक्त  दस मिनट सीधी बातचीत की। इसमें उन्होंने इस समय पैदा हुई पूरी स्थिति से अवगत करवाया।

जालंधर(सोडी) :‘हुजूम ऐसा की राहें नजर नहीं आती’ ‘काफिला ऐसा की राहें नजर नहीं आतीं’ पंजाब केसरी के पत्रकार ने विपक्ष के नए बनाए नेता हरपाल सिंह चीमा से दिल्ली जाते वक्त  दस मिनट सीधी बातचीत की। इसमें उन्होंने इस समय पैदा हुई पूरी स्थिति से अवगत करवाया। पत्रकार ने कहा किआपको विपक्ष के विधायक दल का नेता बनाने की बधाई दी जाए या फिर आपसे पार्टी के टूटने का अफसोस जाहिर किया जाए। इस पर चीमा ने कहा, कोई पार्टी नहीं टूट रही है, आम आदमी पार्टी बिलकुल मजबूत है।

पत्रकार: सुखपाल सिंह खैहरा विपक्ष के नेता पद से हटाए जाने के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं। इससे पार्टी के बीच पार्टी के बीच मनमुटाव जाहिर हो रहा है। 
चीमा: जो खैहरा साहब को मनमुटाव हैं, उन्हें आपसी बातचीत से हल कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी में बदलाव होते हैं। सतपाल सिंह खैहरा साहब से बातचीत करके सारे मामले हल कर लिए जाएंगे। 
पत्रकार: अकाली दल को आप लिफाफों वाली पार्टी कहते हैं लेकिन आपकी पार्टी ने एक टवीट करके खैहरा को हटा दिया।  
चीमा: सभी विधायकों ने हस्ताक्षर किया हैं। पूरी प्रोसेस के बाद ही खैहरा को हटाया है। चीमा ने कहा कि खैहरा का कोई सम्मेलन और मीटिंगें आम आदमी पार्टी की नहीं हैं और न ही उनका सम्मेलन भी, वे व्यक्तिगत तौर पर पार्टी को मजबूत बनाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि खैहरा साहब बिजी हैं उनके साथ मेरी बातचीत नहीं हो पाई है। जब भी वे मुझे चंडीगढ़ में मिलेंगे उनके साथ बैठकर मसला हल कर लिया जाएगा।
पत्रकार: यह सारा काम आपकी इजाजत के बिना किया जा रहा है इसका आपको कोई निमंत्रण या इजाजत आपसे ली गई है।
चीमा: सम्मेलन व मीटिंगों के बारे में मुझे कोई निमंत्रण नहीं आया है। 
पत्रकार: सुनने में आया है कि एनआरआई विंग ने सतपाल खैहरा को स्पोर्ट दी है।
चीमा: छुटभैया नेता अफवाहें फैलाने का काम कर रहे हैं। विधानसभा में बेहतर तरह से प्रफॉर्म करेंगे। उन्होंने कहा कि लोक इंसाफ पार्टी ने हमें तोडऩे की कोशिश की है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!