Edited By Urmila,Updated: 27 Nov, 2022 11:58 AM
![gyani ranjit singh reached shri akal takht sahib with his case](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_11image_11_58_085000457ranjit-ll.jpg)
ज्ञानी रणजीत सिंह ने श्री अकाल तख्त साहिब में पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए आवेदन दिया है।
अमृतसर (गुरिंदर सागर): ज्ञानी रणजीत सिंह ने श्री अकाल तख्त साहिब में पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए आवेदन दिया है। श्री अकाल तख्त साहिब में हो रही पंज सिंह साहिबानों की सभा में तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रणजीत सिंह ने तख्त श्री पटना साहिब में चल रहे मामले में अपना पक्ष रखने को कहा है।
जिक्रयोग्य है कि डॉ. गुरविंदर सिंह समरा ने ज्ञानी रणजीत सिंह पर आरोप लगाया था जिसके बाद यह मामला गरमा गया, तख्त श्री पटना साहिब के पंज प्यारों ने सबसे पहले उन्हें तनखाइया बताया था। इसके बाद पिछले दिनों पंथ से निष्कासन का आदेश जारी किया गया जिसमें महासचिव इंद्रजीत सिंह शामिल थे। ज्ञानी रणजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से अपना पक्ष रखने को कहा है। उन्होंने सचिवालय में जत्थेदार के निजी सहायक जसपाल सिंह को अपने पक्ष में कुछ दस्तावेज सौंपे। उन्होंने कहा कि बेबुनियाद आरोप लगाकर उन्हें फंसाया जा रहा है। वे अपनी बात पर अड़े रहने के लिए तैयार हैं, दोषी पाए जाने पर कोई भी सजा भुगतने को तैयार हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here