Edited By Kalash,Updated: 08 Feb, 2025 12:10 PM
![shri guru ravidas maharaj ji prakashotsav](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_10_293513436srigururavidassmaharajj-ll.jpg)
श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाशोत्सव के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं।
जालंधर (रत्ता): श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाशोत्सव के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। यह जानकारी शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. गुरमीत लाल ने दी। उन्होंने बताया कि 9 फरवरी को वाराणसी के लिए रवाना होने वाली विशेष ट्रेन के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की मैडीकल टीम सुबह 8 से दोपहर 1.30 बजे तक रेलवे स्टेशन पर तैनात रहेगी तथा एक मैडीकल टीम ट्रेन में संगत के साथ जाएगी। उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को निकलने वाली शोभा यात्रा के मार्ग में वडाला चौक, श्री गुरु रविदास चौक, नकोदर चौक, महर्षि वाल्मीकि चौक, श्री राम चौक, मिलाप चौक, पटेल चौक तथा सब्जी मंडी चौक में मैडीकल टीमें एंबुलैंस के साथ तैनात रहेंगी।
सिविल सर्जन ने बताया कि 11 एवं 12 फरवरी को मेडिकल टीमें एंबुलैंस के साथ 24 घंटे श्री गुरु रविदास मंदिर बूटा मंडी में तैनात रहेगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है और किसी भी आपात स्थिति में 89683-87579 या 0181-5083336 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here