शादी के 20-30 साल बाद हो रहे Grey Divorce! अधेड़ उम्र में आखिर क्यों टूट रहे रिश्ते...

Edited By Kamini,Updated: 17 Jul, 2025 07:17 PM

grey divorce cases on the rise

देश में अधेड़ उम्र के रिश्ते टूट रहे हैं, जिससे ग्रे डिवोर्स (Grey Divorce) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

पंजाब डेस्क : देश में अधेड़ उम्र के रिश्ते टूट रहे हैं, जिससे ग्रे डिवोर्स (Grey Divorce) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अधिक उम्र के लोगों में तलाक के मामलों में 3 गुना वृद्धि हुई है। आइए जानते हैं आखिर क्या है Grey Divorce ?

जानकारी के अनुसार जब व्यक्ति आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो चुका होता है और रिटायरमेंट के करीब होता है, तब वह ग्रे डिवोर्स के बारे में सोचता है। ग्रे डिवोर्स सिर्फ रिश्तों के टूटने की कहानी नहीं है, बल्कि यह आत्मनिर्भरता, आत्मसम्मान और मानसिक संतुलन की ओर बढ़ते कदमों का प्रतीक भी है। बदलते सामाजिक और डिजिटल परिवेश में अब लोग अपनी खुशियों को प्राथमिकता देने लगे हैं फिर चाहे उम्र कोई भी हो। "ग्रे डिवोर्स" शब्द पहली बार 2004 में अमेरिका में इस्तेमाल किया गया था, जिसका मतलब है 50 साल या उससे अधिक उम्र में लंबे समय से चले आ रहे विवाह को खत्म करना। इसे “Middle Age Split” या “Late-in-Life Divorce” भी कहा जाता है। 

बढ़ रहे मामले

एक रिपोर्ट के अनुसार, 1990 के बाद से 65 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों में तलाक के मामलों में 3 गुना वृद्धि हुई है। मनोवैज्ञानिक चिवोना चाइल्ड्स का कहना है कि 2010 के बाद से Grey Divorce के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। जहां युवा पति-पत्नी में तलाक के कारण आमतौर पर बेवफाई, घरेलू हिंसा या आर्थिक समस्याएं होती हैं, वहीं Grey Divorce  के पीछे महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता एक बड़ा कारण है। पहले के मुकाबले महिलाएं अब  आत्मनिर्भर हो चुकी हैं। इसके साथ ही वे मानसिक स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता देने लगी हैं। एक निश्चित उम्र के बाद, जब बच्चे बड़े होते हैं और पढ़ाई या नौकरी के सिलसिले में दूर रहना शुरू कर देते हैं। ऐसे में पति-पत्नी को अकेले समय बिताने का मौका मिलता है। तब उन्हें अहसास होता है कि उनके बीच अब पहले जैसा रिश्ता नहीं रहा। इस स्थिति में कई बार पति-पत्नी सिर्फ अपने बच्चों की खातिर साथ रहते हैं, जबकि आपसी संबंध पूरी तरह से खत्म हो चुके होते हैं।

डिजिटल युग ने बदली सोच 

पिछले समय में जब तलाक को समाज में बुरा माना जाता था और इस पर खुलकर चर्चा भी नहीं होती थी। लेकिन अब समय बदल गया है। सोशल मीडिया और इंटरनेट ने लोगों की सोच पर गहरा असर डाला है। अब लोग मानने लगे हैं कि किसी भी उम्र में नई शुरुआत की जा सकती है। कुछ बुजुर्ग अब मानसिक शांति और आत्म-सम्मान के लिए रिश्तों को खत्म करना सही समझते हैं। वहीं बॉलीवुड की बात करें तो  अभिनेता आमिर खान इस समय अपनी प्रेमिका गौरी के साथ रिलेशन में हैं, लेकिन उन्होंने 2021 में किरण राव से Grey Divorce ले लिया था। वहीं कुछ समय पहले मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर. रहमान का ग्रे तलाक भी सुर्खियों में रहा था। उन्होंने करीब 29 साल पुराने अपने विवाह को खत्म कर दिया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!