Edited By Vatika,Updated: 07 Oct, 2022 09:32 AM

इसके अलावा एक अन्य नंबर 98811-93322 भी जारी किया गया है जिसे रेलोफी व्हाट्सअप ग्रुप का नाम दिया गया है ।
लुधियाना (गौतम): रेल विभाग की तरफ से त्यौहरों के दिनों में ट्रेनों में बढ़ रहे यात्रियों के रश की सुविधा के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। इसके चलते ही आई.आर.सी.टी.सी. की तरफ से पहली सुविधाओं में बढ़ावा करते हुए व्हाट्सअप नंबर 70420-62070 जारी किया गया है जिसकी सहायता से यात्री अपनी टिकट, ट्रेन के समय व उसकी वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। विभाग के अनुसार इस सुविधा को मुम्बई स्थित स्टार्ट -अप-रेलोफी की तरफ से पेश किया गया है जिसे जूप व्हाट्सअप ग्रुप और जूप एप का नाम दिया गया है ।
इसके अलावा एक अन्य नंबर 98811-93322 भी जारी किया गया है जिसे रेलोफी व्हाट्सअप ग्रुप का नाम दिया गया है । मोबाइल नंबर फीड करते ही यात्रियों को अपनी टिकट का पी.एन.आर. नंबर व ट्रेन नंबर भेज कर जानकारी मिल सकती है। इसके अलावा यात्री को ट्रेन की लाइव स्थिति, पिछले व आने वाले स्टेशनों, ठहराव का समय व अन्य जानकारी मिल सकती है। यात्री व्हाट्सअप नंबर पर अपनी टिकट का 10 अंकों का पी.एन.आर. नंबर व ट्रेन का नंबर भेजने के अलावा यात्री 139 नंबर पर भी डायल कर जानकारी ले सकते थे । आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए जूप एप भी लांच किया गया है जिसके जरिए यात्री खाना आर्डर के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी प्राप्त कर सकते हैं।