Edited By Vatika,Updated: 25 Dec, 2024 01:10 PM
पंजाब से हिमाचल जाकर नया साल मनाने वाले पियक्कड़ों के लिए अच्छी खबर है।
पंजाब डेस्कः पंजाब से हिमाचल जाकर नया साल मनाने वाले पियक्कड़ों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, शराब पीने वालों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करेगी। जी हां, हिमचला प्रदेश की सुखविंदर सुखू सरकार ने उक्त आदेश जारी किए है़, जिसके बाद सीएम का यह बयान अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने शिमला में विंटर कार्निवल के आगाज के दौरान मीडिया से बातचीत में यह बयान दिया।
उन्होंने कहा कि कोई टूरिस्ट परिवार के साथ आए और शराब में झूमता दिखे तो पुलिस उसे हवालात की बजाए होटल छोड़ कर आए । सरकार ने फैसला किया है कि 5 जनवरी तक होटल ढाबे-रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रख सकते है, जिससे किसी टूरिस्ट को कभी भी हिमाचल आना हो, उन्हें हर समय सुविधा मिल सके। साथ ही हिमाचल के युवाओं से अनुरोध किया गया है कि पर्यटकों के साथ प्यार से रहे क्योंकि वो हमारे मेहमान है और उन्हें सम्मान मिलना चाहिए।