पंजाब के लोगों के लिए खुशखबरी, 30 मई तक होने जा रहा ये बड़ा काम

Edited By Kalash,Updated: 26 May, 2025 05:15 PM

good news for people of punjab before 30 may

इस समय यह काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।

पंजाब डेस्क : पंजाब के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने अहम मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि पहली बार इतिहास में ऐसा हुआ है कि बरसात से पहले छप्पड़ों की साफ-सफाई का काम खत्म हो जाएगा और इस समय यह काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार का उद्देश्य गांवों के बुनियादी ढांचे पर काम करना है। पंजाब के गांवों में पड़ते 15 हजार छप्पड़ों की सफाई का सबसे महत्वपूर्ण काम है, जिसकी ओर पिछली सरकारों ने ध्यान नहीं दिया। 15,000 छप्परों में से 3,973 छप्परों से पानी निकालने का काम पूरा हो चुका है और 6,606 छप्परों का पानी निकालने का काम पूरा होने के बिल्कुल करीब है।   

इससे अगला कदम छप्परों से गार निकालने का है। 1223 छप्परों से गार निकाली जा चुकी है तथा 3267 छप्परों से गार निकालने का काम जारी है। मंत्री सौंद ने कहा कि आने वाले समय में हम इन गांवों की सूरत बदल देंगे। पंजाब के 154 ब्लॉकों में चरणबद्ध तरीके से इस काम को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए 30 मई की समय सीमा तय की गई है और इस तिथि तक छप्परों से पानी निकालने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा तथा गार निकालने का काम जारी रहेगा।

इसके साथ ही इस वित्त वर्ष में हम 5000 गांवों में थापर मॉडल और सीचेवाल मॉडल बनाने जा रहे हैं, जिसके तहत हमने कई परियोजनाएं तैयार किए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में पहली बार छप्परों का काम शुरू हुआ है। पिछली सरकारों के दौरान भी दावे तो खूब किए गए, लेकिन सरकारों ने कभी इन छप्परों की सफाई पर ध्यान नहीं दिया। मंत्री सौंद ने कहा कि हमारी सरकार आने वाले समय में गांवों में छप्परों और खेल के मैदानों का काम पूरा करने जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!