Good News! मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कर दिया बड़ा ऐलान

Edited By Vatika,Updated: 22 Feb, 2025 08:58 AM

good news chief minister bhagwant mann made a big announcement

प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र को प्रोत्साहित करने और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के

जालंधर/चंडीगढ़: प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र को प्रोत्साहित करने और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा जल्द ही राज्य के 3381 एलिमैंटरी टीचर्स (ई.टी.टी.) को नियमित नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इस संबंध में फैसला आज यहां मुख्यमंत्री भगवंत मान के सरकारी आवास पर हुई बैठक के दौरान लिया गया, जिसकी अध्यक्षता स्वयं मुख्यमंत्री ने की।
 
यहां शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गर्व और संतोष की बात है कि 3381 ई.टी.टी. शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि यह भर्ती दो बैचों 951 और 2430 शिक्षकों में पूरी की गई है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन शिक्षकों को जल्द ही नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने सत्ता में आने के 35 महीनों के भीतर रिकॉर्ड 50,892 युवाओं को नौकरियां दी हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 11,000 से अधिक नौकरियां केवल शिक्षा विभाग में दी गई हैं, जिसे राज्य सरकार की प्राथमिकता का क्षेत्र माना गया है।

भगवंत सिंह मान ने कहा कि उनके लिए यह गर्व की बात है कि सभी नौकरियां पूरी तरह से योग्यता के आधार पर दी गई हैं, बिना किसी भ्रष्टाचार या सिफारिश के। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, रोजगार और बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने बताया कि यह सुनिश्चित करने के लिए व्यापक योजना तैयार की गई है कि राज्य के इन प्रमुख सार्वजनिक महत्व वाले क्षेत्रों को पर्याप्त प्रोत्साहन मिले। भगवंत सिंह मान ने उम्मीद जताई कि ये नौकरियां स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करके एक ओर शिक्षा क्षेत्र को मजबूत करेंगी और दूसरी ओर युवाओं को स्थायी रोजगार देकर राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदार बनाएंगी। इस अवसर पर मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा, शिक्षा सचिव के.के. यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!