Edited By Vatika,Updated: 02 Apr, 2025 11:49 AM

श्री हरमंदिर साहिब में बड़ी घटना होने का मामला सामने में आया है।
पंजाब डेस्कः श्री हरमंदिर साहिब में बड़ी घटना होने का मामला सामने में आया है। जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी नीलम रानी अरोड़ा पत्नी अवतार चंद निवासी वार्ड नंबर 8 जोकि दिल्ली से अपनी बहन के साथ श्री हरमंदिर साहिब गई थी, की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
वार्ड नंबर 8 के पार्षद एवं करीबी पारिवारिक सदस्य प्रिंस नैयर के अनुसार 31 मार्च को नीलम रानी अपने रिश्तेदारों के साथ सचखंड श्री दरबार साहिब में माथा टेकने के लिए श्रद्धालुओं के साथ लाइन में खड़ी थीं। इस दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह दर्शनी ड्यूडी पर गिर गईं। संगत और सेवादारों द्वारा उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।