Edited By VANSH Sharma,Updated: 01 Jan, 2025 09:44 PM

जानकारी देते हुए दुकान मालिक भूपेश शर्मा ने बताया कि उनकी परशुराम मंदिर के नजदीक सेनेटरी की दुकान है, जहां पर वह दुकान के ऊपर मकान में रहते हैं।
फाजिल्का : फाजिल्का से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां चोर दुकान के अंदर खड़ी एक्टिवा को चोरी करके फरार होने में सफल रहा। जानकारी देते हुए दुकान मालिक भूपेश शर्मा ने बताया कि उनकी परशुराम मंदिर के नजदीक सेनेटरी की दुकान है, जहां पर वह दुकान के ऊपर मकान में रहते हैं। उन्होंने बताया वह अपनी स्कूटी दुकान के अंदर ही पार्क करते है। ऐसे में आज जब दुकान का शटर खुला था और वह वॉशरूम के लिए गए थे। उस समय पीछे से एक शातिर चोर ने दुकान में घुस कर अंदर खड़ी स्कूटी को चोरी कर ले गया।
हालांकि चोरी करते समय दुकान मालिक के बेटे ने चोर को देखा और 1 किलोमीटर तक पीछा किया। लेकिन इसके बावजूद चोर एक्टिवा लेकर फरार होने में कामयाब रहा। घटना की पूरी वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पूरे मामले की शिकायत दुकान मालिक ने पुलिस को दी है। भूपेश शर्मा का कहना है कि शिकायत करने के बाद पुलिस टीम और एसएचओ मौके पर आए और उनके द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।