Edited By Kamini,Updated: 07 Feb, 2025 05:21 PM
![gndu students please pay attention](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_21_029761375gndu-ll.jpg)
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (GNDU) के छात्रों के लिए खास खबर सामने आई है।
अमृतसर : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (GNDU) के छात्रों के लिए खास खबर सामने आई है। GNDU द्वारा सत्र मई 2025 के अंडर ग्रैजुएट कक्षाओं सेमेस्टर 2, 4, 6, 8, 10 तथा पोस्ट ग्रैजुएट सेमेस्टर 2, 4 के पूर्ण विषयों/री-अपीयर/स्पेशल चांस/सुधार/अतिरिक्त विषयों के परीक्षा फार्म ऑनलाइन पोर्टल (www.collegeadmissions.gndu.ac.in/loginNew.aspx) पर भरने तथा फीस ऑनलाइन/नकदी/ड्राफ्ट द्वारा भरने का कार्यक्रम यूनिवर्सिटी द्वारा जारी कर दिया गया है। परीक्षा प्रभारी प्रोफेसर प्रो. पलविन्द्र सिंह ने बताया कि इसके साथ ही दाखिला फार्म मैन्युल तौर पर यूनिवर्सिटी के कैश काउंटर पर जारी तिथि सारणी के लिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए फीस पर्चियां प्रिंट करना/ऑनलाइन फीस का भुगतान करना; रैगुलर विद्यार्थियों के लिए पोर्टल पर विषय का चयन करने, चालान प्रिंट करने तथा कालेजों द्वारा वार्षिक परीक्षाओं के लिए फार्म जमा करने की अंतिम तिथि बिना लेट फीस के 4 मार्च है। 250 रुपये लेट फीस के लिए 11 मार्च, लेट फीस 500 रुपये 14 मार्च तक, लेट फीस 1000 रुपये 21 मार्च तक, लेट फीस 2000 रुपये 26 मार्च तक। उन्होंने कहा कि 1 हजार रुपए प्रति दिन (अधिकतम 30 हजार रुपये) पर परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले करवाए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए बैंक में फीस जमा करने की अंतिम तिथि तथा रैगुलर परीक्षार्थियों के लिए कालेज द्वारा ड्राफ्ट के जरिए यूनिवर्सिटी कैश काउंटर या बैंक में फीस जमा करने की अंतिम तिथि 11 मार्च बिना लेट फीस, 14 मार्च 250 रुपये लेट फीस, 21 मार्च 500 रुपये, 26 मार्च लेट फीस 1 हजार, 31 मार्च 2 हजार लेट फीस है। परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले एक हजार रुपये प्रतिदिन (अधिकतम तीस हजार) पर परीक्षा आयोजित की जा सकती है। इन तिथियों में 3 कार्य दिवसों को छूट दिवस के रूप में शामिल किया गया है, अतः छूट दिवस के रूप में कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here