Edited By Kamini,Updated: 05 Apr, 2025 02:30 PM
इसमें सामने आया है कि, पंजाब Gay Pride होने जा रही है।
पंजाब डेस्क : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इसमें सामने आया है कि, पंजाब Gay Pride होने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, ये Gay Pride जिला अमृतसर के रोज गार्डन में 27 अप्रैल को होगी, जिसमें कई लोग, विशेष रूप से युवा, इंद्रधनुषी झंडा और बैनर लेकर मार्च करते हैं। वहीं इस प्राइड को लेकर सिख जत्थेबंदियों में भारी रोष पाया जा रहा है। विभिन्न जत्थेबंदियों का कहना है कि, अमृतसर गुरु की नगरी है और यहां पर हर रोज भारी संख्या में संगते नतमस्तक होने आती और ऐसे में ये Gay Pride नहीं होनी चाहिए।
वहीं आपको बता दें कि इन लोगों (Gay) ने अपने एक कम्यूनिटी बनाई हुई है। उनका कहना है कि लोगों की उनके प्रति बनाई गई धारणा को खत्म करना है। हम आपने हक के लिए जरूर लड़ेंगे। अपनी बात रखेंगे। आपको बता दें कि, पिछली बार पंजाब के अमृतसर शहर गत 25 जून 2023 को Gay Pride हुई थी और पहला प्राइडल मार्च 2019 को आयोजित किया गया था। इंस्टाग्राम पर प्राइड परेड की तारीख की घोषणा करने वाले पोस्ट को बहुत सारी प्रतिक्रियाएं और नफरत भरी टिप्पणियां मिलीं, जिसमें कई लोगों ने LGBTQ आंदोलन और मार्च को "गंदा" और "बीमार" कहा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here