Gangster सुक्खा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, ताबड़तोड़ गोलियों से उतारा था मौत के घाट

Edited By Vatika,Updated: 10 May, 2023 09:04 AM

gangster sukha postmortem

स्पताल के 2 डाक्टरों के बोर्ड डा. सीमा और डा. चरण कमल ने पोस्टमार्टम किया जिसके बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। परिजनों ने शव का संस्कार कर दिया है।

लुधियानाः थाना हैबोवाल के इलाके जोगिंदर नगर में गैंगस्टर सुक्खा बाड़ेवालिया की गोलियां मारकर करने के मामले में मंगलवार को सिविल अस्पताल के 2 डाक्टरों के बोर्ड डा. सीमा और डा. चरण कमल ने पोस्टमार्टम किया जिसके बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। परिजनों ने शव का संस्कार कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सुक्खा को 4 गोलियां मारी गई थीं । एक गोली उसकी दाईं बाजू से आर-पार हो गई, दूसरी गोली उसकी गर्दन से आर-पार हो गई। जब पोस्टमार्टम से पहले शव का एक्स-रे किया गया तो पता चला कि 2 गोलियां शरीर के अंदर हैं। जो गोली छाती में घुसी, वह कमर के पास से निकाली गई, जबकि कंधे से घुसी गोली लिवर में पीछे की तरफ से निकाली गई। गोली लगने से लिवर फट गया था।

फिरौती के 8 लाख के बंटवारे को लेकर हुआ था झगड़ा
पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार सुक्खा का आरोपियों के साथ 8 लाख रुपए को लेकर झगड़ा चल रहा था जो फिरौती की रकम थी। इसी मामले को सुलझाने के लिए वे एकत्रित हुए थे जिस दौरान हत्या हो गई।

3 के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
इस मामले में फिलहाल थाना हैबोवाल की पुलिस ने इंस्पैक्टर बिटन कुमार के बयान पर 3 आरोपियों के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज किया गया है। नामजद आरोपियों की पहचान रोहित कुमार मल्होत्रा उर्फ इशू (जिसके घर पर हत्या की गई), गोपाल महाजन उर्फ गोपी निवासी पक्खोवाल रोड व सूरज प्रकाश उर्फ बब्बू (जो एक्टिवा पर सुक्खा को बिठाकर लाया था) के रूप में हुई है।

गोपी 3 दिन से पत्नी सहित रह रहा था इशू के घर
पुलिस के अनुसार आरंभिक जांच में सामने आया है कि गोपी 3 दिन से अपनी पत्नी सहित इशू के घर आया हुआ था और वहीं पर रह रहा था।

पुलिस की टीमें लगातार कर रही छापेमारी
फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है जो विभिन्न जगह पर छापेमारी कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार आरोपी अभी शहर से बाहर नहीं निकल पाए हैं। पुलिस का दावा है कि उन्हें जल्द दबोच लिया जाएगा।

रोहित अनफिट, अभी तक नहीं हुई पूछताछ
पुलिस के अनुसार डी.एम.सी. में दाखिल रोहित अभी तक अनफिट है जिस कारण पुलिस उससे किसी प्रकार की कोई पूछताछ नहीं कर पाई है। पुलिस के अनुसार गोली आंख में लगने के चलते डाक्टरों का अनुमान है कि आंख पूरी तरह डैमेज हो चुकी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!