Gangster कौशल चौधरी का साथी दिल्ली से गिरफ्तार, ट्रेवल एजेंट की गाड़ी पर चलाई थी गोलियां

Edited By Neetu Bala,Updated: 28 Dec, 2023 02:26 PM

gangster kaushal choudhary s associate arrested from delhi

पंजाब सरकार व डी.जी.पी. पंजाब के निर्देशों पर सी.आई.ए. स्टाफ जालंधर की पुलिस टीम ने डेलटा चैंबर में एजैंट इंदरजीत सिंह की गाड़ी पर फायरिंग करने व फिरौती मांगने के मामले में दुसरे दोषी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

जालंधरः पंजाब सरकार व डी.जी.पी. पंजाब के निर्देशों पर सी.आई.ए. स्टाफ जालंधर की पुलिस टीम ने डेलटा चैंबर में एजैंट इंदरजीत सिंह की गाड़ी पर फायरिंग करने व फिरौती मांगने के मामले में दुसरे दोषी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। रोहित उर्फ काकू पुत्र जगन्नाथ चौपड़ा वासी जलाहा बस्ती, बुराड़ी, अब पुलिस की हिरासत में है। सी.आई.ए. के इंचार्ज इंस्पैक्टर सुरिंदर कुमार व मुख्य थाना अफसर नई बारादरी ने संयुक्त तौर पर कार्रवाई करते हुए इस ऑप्रेशन को पूर किया है। गौरतलब है कि बयानकर्ता एजैंट इंदरजीत सिंह की शिकायत पर थाना नई बारादरी जालंधर में मुकद्दमा नं. 253 दिनांक 15.12.2023 अ/ध 336, 427, IPC, 25/27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। 

इस वारदात के बाद जालंधर सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज इंस्पैक्टर सुरिंदर कुमार की स्पैशल टीमों को नामजद आरोपियों को ट्रेस करने के आदेश हुए थे। जिस पर दिनांक 22-12-2.03 की शाम को उक्त वारदात को अंजाम देने वाले कौशन चौधरी ग्रुप के एक सदस्य दविंद्रपाल सिंह उर्फ सिंदर पुत्र जगननाथ वासी गांव काहलवा, जालंधर के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ में दविंद्रपाल सिंह को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था। 
   
पुलिस द्वारा वारदात के दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी रोहित से गहना से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ दौरान दोषी ने बताया कि फिरौती के उक्त केस में वह वांटेड गैंगस्टर सौरव के मामे का लड़का है और उसके कहने पर ही उसने साथी दविंद्रपाल के साथ मिलकर जालंधर के डेलटा चैंबर के एजेंट इंदरजीत सिंह की रेकी की थी और इसकी गाड़ी पर फायर कर उससे 5 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की थी। 

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोषी रोहित का अदालत से रिमांड हासिल कर पूछताछ की जाएगी ताकि उक्त केस में फरार अन्य दोषियों को भी पकड़ा जा सके। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!