Edited By Vatika,Updated: 21 Apr, 2025 04:45 PM

पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पंजाब डेस्कः पंजाब के बठिंडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां रामपूरा फूल स्थित सरकारी स्कूल में नाबालिगा से 6 लोगों ने गैंगरेप किया।
पीड़िता की मां ने बताया कि उसके 3 बच्चे हैं, जिनमें एक 15 वर्षीय बेटी मानसिक रूप से कमजोर है। 13 अप्रैल को उसकी बेटी को पड़ोस में रहने वाली लड़की मेले में ले गई थी। जब वह शाम तक घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश की तो वह एक सरकारी स्कूल से मिली, जहां उसके साथ गैंगरेप किया गया।
पीड़िता ने बताया कि मेले से लौटते समय बस स्टैंड पर खड़ी थी। इस दौरान 6 युवक अलग-अलग मोटरसाइकिल पर आए, जिनकी उम्र 22 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। गांव छोड़ने का बहाना बनाकर अपने साथ ले गए, जहां स्कूल में जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।