Edited By Urmila,Updated: 23 Dec, 2024 11:50 AM
क्रिसमस और नए साल को देखते हुए हवाई टिकट के दाम दोगुने हो गए हैं। इतना ही नहीं दिल्ली और शिमला से आने वाली वॉल्वो बसों में भी सीटें नहीं मिल रही हैं।
चंडीगढ़ : क्रिसमस और नए साल को देखते हुए हवाई टिकट के दाम दोगुने हो गए हैं। इतना ही नहीं दिल्ली और शिमला से आने वाली वॉल्वो बसों में भी सीटें नहीं मिल रही हैं। जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा, मुंबई और धर्मशाला जाने वाली फ्लाइट की टिकट के रेट दोगुने हो गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के कारण लोग गोवा, मुंबई और शिमला जाना पसंद कर रहे हैं, जिसके कारण 25 दिसंबर से 15 जनवरी तक फ्लाइट टिकट दोगुना हो गई हैं। 15 जनवरी के बाद टिकट के दाम कम हो जाएंगे।
शहर में पहले रेट और अब के रेट
मुंबई 9500 रुपये 19-20 हजार
गोवा 8 हजार 13-14 हजार
धर्मशाला 2800 रुपये 3800 रुपये
संचालित हो सकती हैं अतिरिक्त उड़ानें
शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अतिरिक्त उड़ानें संचालित की जा सकेंगी। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि एयरलाइंस चाहें तो गोवा और मुंबई के लिए अतिरिक्त उड़ानें संचालित कर सकती हैं। इसलिए उन्हें एक सप्ताह पहले सूचित करना होगा कि वे सहायक उड़ानें संचालित कर सकते हैं।
25 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच वॉल्वो बसों में सीटें नहीं
शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे चंडीगढ़ से मुंबई के लिए प्रतिदिन 6 उड़ानें हैं। इसमें इंडिगो की तीन और एयर इंडिया की तीन उड़ानें शामिल हैं। गोवा के लिए 2 और धर्मशाला के लिए एक दैनिक उड़ान है जबकि गोवा के लिए दो और धर्मशाला के लिए एक उड़ान है। चंडीगढ़ से शिमला जाने वाली वोल्वो बसों में भी 25 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच कोई सीट नहीं है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here