Edited By Vatika,Updated: 03 Dec, 2022 12:00 PM

पुलिस ने इस घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
संगरूर (विवेक सिंधवानी, गोयल): पिस्टल के साथ एक नौजवान पर फायरिंग करने पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारी मलकीत सिंह ने बताया कि पुलिस के पास बीर सिंह निवासी घाबदां ने बयान दर्ज करवाया कि जब मैं अपने ट्रैक्टर पर खेत से घर को आ रहा था तो रास्ते में मोटरसाइकिल पर आ रहे मेरे ताया के लड़के प्रितपाल सिंह ने मुझे घेर लिया तथा मेरे ऊपर 2 फायर किए लेकिन मैं बाल-बाल बच गया। इस दौरान लोग इकट्ठे हो गए। पुलिस ने इस घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।