सरेबाजार युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, दहशत में पूरा इलाका
Edited By Vatika,Updated: 04 Jan, 2023 01:34 PM

कुछ व्यक्तियों को हिरास में लिया है और बयान दर्ज कर बनती कार्रवाई की जाएगी।
अमृतसर (सागर): पंजाब के जिला अमृतसर में गोली चलने की खबर सामने आई है। दरअसल, मामला थाना गेट हकीमा अधीन इलाके अमन एवेन्यू का सामने आया है, जहां बाप-बेटे ने 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हर कर दी।
यह घटना मंगलवार रात करीब 11.30 की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पैसों के लेन-देन के कारण युवक का बेरहमी से कत्ल किया गया। पहले उक्त व्यक्तियों ने नौजवान की पिटाई की फिर गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सोनू भट्टी और उसके लड़के को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।